सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में छात्र-छात्राओं को दिलायी स्वच्छता की शपथ

 


हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर हरिद्वार के वंदना सत्र में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम अपने आसपास के परिवेश और स्वयं को स्वच्छ रखते हैं तो बीमार होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आजकल डेंगू का सीजन चल रहा है। इसलिए अपने घर के आसपास या घर के अंदर कहीं पर भी अधिक दिनों तक पानी को इकट्ठा न होने दें। डेंगू और मलेरिया आदि के मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपते है। मच्छरों के काटने से डेंगू या मलेरिया होने पर गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए अपने घर और घर के आसपास सफाई रखें। पानी एकत्र ना होंने दें,प्रतिदिन स्नान करें। दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्मशताब्दी के अवसर पर शीला देवी द्वारा विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रा गौरी,महक,आरुषि आर्य तथा अन्य ने उत्कृष्ट चित्रकारी कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को अच्छी चित्रकारी करने के लिए प्रोत्साहित किया और महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।