हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरणपुर और गढ़मीरपुर में फीता काटकर और नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले 20वर्षों के सड़कों के बदहाल होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। 20 से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाले मार्ग की सड़कों के बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क बनने से उन्हें भी राहत मिलेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान पुरणपुर मांगेराम,प्रधान गढ़ नफीस राहुल,नदीम जिला पंचायत सदस्य,आबिद प्रधान,इस्लाम सलमानी,शहजाद अली,सनव्वर अली,राजेंद्र कुमार,जुल्फन सलमानी ,फुरकान,लियाकत,महरूफ सलमानी,विनीत चौहान,सचिन सैनी,पवन कुमार,अर्जुन कर्णवाल, जुनैद राणा,राव सुहैल,रवि कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।