हरिद्वार। किर्गिस्तान में आयोजित कैटल बेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंम्पियनशिप में हरिद्वार की शालिनी सिंह और सरबजीत सिंह दिलावरी द्वारा देश के लिए मेडल लाने तथा हरिद्वार का मान बढ़ाने पर उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। चैंम्पियन शिप में 12देशों के 700खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने 11स्वर्ण तथा 3रजत पदक हासिल किए। धर्मनगरी हरिद्वार से शालिनी सिंह ने वेट कैटेगरी में बैथलोन,जर्क,स्नैच में गोल्ड मेडल और सर्वजीत सिंह दिलावरी ने बेथ लोन में सिल्वर मेडल हासिल कर हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाया। उदय भारत सिविल सोसायटी की फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी और अनिल सती ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पूर्व में भी सरबजीत सिंह दिलावरी और शालिनी सिंह मेडल लेकर आए हैं। उदय भारत सिविल सोसाइटी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि राज्य में कैटल बेल को प्रोत्साहित किया जाए और इसे अन्य खेलों की तरह शामिल किया जाए। ताकि अधिक से अधिक युवा इसे समझकर इससे जुड़ंे। अजय पाठक और नरेश शर्मा ने कहा कि कैटल बेल जैसी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड में भी आयोजित होनी चाहिए। सर्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जिम में छात्र-छात्राओं को काफी लंबे समय से प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं,उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। सिविल सोसाइटी जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर कैटल बेल को उत्तराखंड में लागू करने की मांग करेगी। इस दौरान हेमा भंडारी,अनिल सती,नरेश शर्मा,अजय पाठक,धीरज पीटर,शाहीन अशरफ ,सगुप्ता बेगम,पवन कुमार मौजूद रहे।