हरिद्वार। शिवडेल स्कूल के छात्र अमन जठूरी ने सीबीएसई गेम्स के क्लस्टर अंडर-19 के जोनल लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 10 से 15सितम्बर तक देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में आयोजित की गई थी। अमन जठूरी ने कड़ी मेहनत और संकल्प के साथ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने अमन जठूरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह जीत उनके कठिन परिश्रम और खेल के प्रति उनकी निष्ठा का प्रमाण है और स्कूल के छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रिंसीपल अरविंद कुमार बंसल,समन्वयक विपिन मलिक और समस्त शिक्षकों ने भी अमन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रिंसीपल अरविंद कुमार बंसल ने कहा कि अब अमन जठूरी सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का विषय है। आशा है कि अमन इसी जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।