राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को खिलायी दवा


 हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को दवा खिलाने का शुभारम्भ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आलोक तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त बच्चो को कृमि मुक्ति की दवा एल्वेंडॉजाल के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि आज 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है तथा 18 व 19सितम्बर को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा।, इस कार्यकम के अर्न्तगत 1 से 19वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की गोली एल्बेंडॉजाल समस्त विद्यालयों,अन्य शिक्षण संस्थानो एंव आंगन बाडी केन्द्रों पर खिलवायी जा रही है। सितम्बर 2024 हेतु जनपद हरिद्वार में 743130बच्चो को कृमि मुक्ति की दवा खिलायी जायेगी। इस मौके पर जिला कार्यकम अधिकारी आर.के.एस.के.भजन सिह पवार ने बताया कि जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा रिर्पोटिंग र्फामेट तथा आई.ई.सी.उपलब्ध करा दी गई है। उद्घाटन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम.डा.अशोक तोमर जिला कार्यकम प्रबधक एन.एच.एम.श्रीमती निम्मी राणा,क्षेत्रीय समन्वयक,ए.एम.बी.एनं.डी.डी.एविडेंस एक्शन मोनू शर्मा द्वारा भी बच्चो को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर सी.आर.सी.विनेश चौहान व विद्यालय का स्टाफें मौजूद रहे।