स्वामी यतीश्वरानंद फिर बने भाजपा के सदस्य
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता के नवीनीकरण की प्रति सौंपी गई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा सौभाग्य है कि वे राष्ट्रहित के साथ सर्वसमाज का विकास का रही पार्टी के सदस्य है। मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सदस्यता के नवीनीकरण की प्रति सौंपकर उनके द्वारा पार्टी एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग और विकासपरक सोच से विश्व की सबसे पार्टी बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता,कर्मठता और जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निर्णय क्षमता और विकास नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में पुष्कर सिंह धामी सरकार सबसे धाकड़ साबित हो रही है। सरकार ने महज तीन साल के भीतर 16हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाया है। नौकरी में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 11विभागों से करीब 4405रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को किसी के बहकावे में आकर गलत कदम न उठाने की सलाह देते हुए पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने को आह्वान किया। इस मौके पर उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान,श्रवण चौहान,विवेक चौहान,नकलीराम सैनी, मास्टर धर्मेंद्र चौहान,ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल,अतुल बेनीवाल,जौनी,बकरु द्दीन आदि शामिल रहे।