मुस्लिम सेवा संगठन ने किया चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

 


हरिद्वार। जश्न-ए-ईद-मिलादुन-नबी के अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अथर अंसारी,चौधरी तनवीर मंसूरी,डा.सलमान साहब के संयोजन में पंचायत घर ज्वालापुर में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हाफिज वहीद ने फीता काटकर चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। चिकित्सा शिविर में महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों की रक्त,बीपी,शुगर व नेत्र जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गयी। रक्तदान शिविर में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,चौधरी मुस्तफा ख्वाजा,नसीम अहमद,क्षेत्र पंचायत सदस्य सराय मुसर्रफ अंसारी,मुस्लिम सेवा संगठन के महानगर अध्यक्ष नदीम अहमद,परवेज ख्वाजा,अकरम अंसारी,तौफिक मंसूरी,हाजी शाहीन मंसूरी,सरफराज कुरैशी,शहजाद अंसारी, आरिफ सलमानी,अमीश मंसूरी,समीर अंसारी,इमदाद सलमानी,दानिश कुरैशी सहित 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,मुकर्रम अंसारी,हरिद्वार मंडी समिति उपाध्यक्ष हाजी युनुस मंसूरी, पूर्व पार्षद इसरार अहमद सलमानी,चौधरी मुस्तफा ख्वाजा,शहजाद कुरेशी आदि मौजूद रहे।