नाबालिकों से अश्लील हरकत करने के मामले में दो दबोचे

 


हरिद्वार। नाबालिक से अश्लील हरकत करने के मामले में थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिकों से अश्लील हरकत करने के मामले में परिजनों से की और से पोक्सो व अन्य संबंधित धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जिनमें से एक में पहचान छुपाकर अश्लील हरकत करने का आरोप भी परिजनों की और से लगाया गया था। दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दानिश पुत्र तस्लीम निवासी जसोदरपुर चानचक थाना पथरी व मसव्वर उर्फ उदय चौहान पुत्र याकूब निवासी भिक्कमपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।