आमजन को जागरूक करने हेतु हरिद्वार पुलिस पहुंच गई है गांव-गांव

 


हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा नशे तथा साइबर अपराध के विरुद्व अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। ग्राम जैनपुर मतलुबपुरा में चौपाल लगाकर लोगों को किया गया जागरुक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर रविवार को 29.सितम्बर को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान( ड्रग्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जैनपुर मतलुबपुरा लक्सर में चौपाल लगाकर गॉंव के लोगों को एकत्रित कर युवा पीढी को नशे से होने वाले नुकशान से जागरुक करते हुए नशे से भविष्य में होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त मौजूद लोगों को आज कल साइबर अपराध से सम्बन्धित धोखाधड़ी के सम्बन्ध जानकारी दी गयी।