हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बैठक कर ज्वैलर्स शौरूम में हुई डकैती पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के मार्गदर्शक पराग गुप्ता व संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल है। पुलिस को जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए और व्यापारियों में कानून के प्रति भरोसा कायम करना चाहिए। विनीत अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में योगदान करने वाले व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। जिससे व्यापारी निश्ंिचत होकर व्यापार कर सकें। बैठक में अरविंद अग्रवाल,महावीर मित्तल,रविन्द्र गुप्ता,माध्विक मित्तल,मुदिल तायल,विवेक अग्रवाल,नितिन गुप्ता,आशीष गुप्ता,जयभगवान गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।