गणेश जी की स्थापना की जाती है विसर्जन नहीं-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार द्वारा प्रतिवर्ष रामनगर स्थित श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता है। लेकिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाता। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि गणेश की स्थापना की जाती है ना की विसर्जन। यदि विसर्जन कर दिया गया तो घरों से रिद्धि सिद्धि एवं शुभ लाभ भी चले जाएंगे। प्रत्येक पूजन प्रार्थना की जाती है कि गणेश लक्ष्मी का वास सदा सर्वदा घर में हो और आवाहित देवी देवता अपने स्थान को प्रस्थान करें। आज गणेश विसर्जन के रूप में गणेश का अनादर अपमान किया जा रहा है। प्रत्येक सनातनी को इसके लिए आगे बढ़ना चाहिए और गणेश जी को घर-घर में स्थापित करना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि भागवत परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी को गणेश की स्थापना की जाती है। नित्य पूजन कीर्तन भजन किया जाता है और चतुर्दशी तिथि को ढोल नगाड़ों के साथ गणेश को गंगा स्नान कराया जाता है। इसके उपरांत गणेश को ढोल नगाड़ों के साथ भागवत परिवार के किसी सदस्य के यहां स्थापित किया जाता है और आजीवन गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। गणेश उत्सव के अवसर पर पूर्व पार्षद रेनू अरोरा, चिराग अरोड़ा,शिमला उपाध्याय,रश्मि गोस्वामी,रिंकी भट्ट,रिंकू शर्मा,महेंद्र शर्मा,सारिका,सुमन चौहान,रोजी अरोड़ा,राजू, पूनम,पवन त्यागी,आशा मोहन,मीनू चौधरी,रीना जोशी,भावना खुराना, विनोद,सुषमा त्यागी,किरण शर्मा,कंचन अरोड़ा,दीप्ति भारद्वाज,हर्ष ब्रह्म आदि भागवत परिवार के सदस्यों ने गणेश पूजन में भाग लिया।