काग्रेस सेवादल युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई आप में शामिल

 हरिद्वार। आप संस्थापक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति व हरिद्वार में विभिन्न वार्डों में लगातार कराए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस सेवादल के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन राठौर ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आप की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सत्येंद्र दुबे,अंकुश कुमार ,विपिन डाबड़े,सागर राठौर,सागर हुसैन,सार्थक कुमार,शाहरुख शेख,सोनू सिंह,अंकित,हैप्पी सिंह, अवनीश सिंह,संजीव,नदीम मलिक,सेराज खान,इंतजार,जावेद मलिक,बबलू खान,मेराज गुर्जर, नईम अंसारी,डॉ.ओम सिंह,आयुष,विशाल,सनी,साहिल,आदित्य,पवन,विपुल,साजन कुमार,दौलत राम ,अनुज कुमार,अंकित कुमार,अंकुर कुमार,रोहित कुमार,विशाल कुमार, अरसूल खान,मनीष खुराना ,शुभम कुमार,देव कुमार,अंकुर कुमार,शिवा,आदर्श,कुलदीप,लोकेश कुमार,रविंद्र दास के अलावा महिलाओं में कोमल सिंह,प्रियंका,मोहिनी,रोशन,रेनू,अनन्या,पायल,पूजा,कशिश,संगीता,चंद्रकला, राकेश देवी,पूनम,पुष्पा,अनीता,आरती आदि शामिल रही। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आर्यन राठौर के आने से पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूत होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहां कि अभी तक उत्तराखंड जनता के पास तीसरा विकल्प नहीं था। आम आदमी पार्टी की गुड गवर्नेंस सरकार से प्रभावित होकर उत्तराखंड में कांग्रेस लगातार टूट रही है और लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे है।ं जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला रिपेयरिंग कैंप के माध्यम से सार्वजनिक कार्य निःशुल्क करवा रही है और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रही है। इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव डी.के पाल,प्रदेश सचिव डॉ.अंसारी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह,जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी,सुरेश तनेजा,डॉ मेहरबान अली,अजय मुखिया ,पवन धीमान,यशपाल चौहान,अमनदीप,शुभम सैनी,रणधीर, सागरतेश्वर,अजय राय आदि मौजूद रहे।