हरिद्वार। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने परिजनों के डांटने से नाराज होकर हरिद्वार आ गए दो मासूमों भाईयों रेस्क्यू किया है। शनिवार को वीआईपी घाट के समीप भूखे प्यासे लावारिस भटक रहे दो बालकों को एएचटीयू टीम ने संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो बालकों ने रोते हुए अपने नाम राजा और यश पुत्र बबलू निवासी ग्राम जाटी जिला सोनीपत हरियाणा बताया। बालकों ने बताया कि परिजनों से नाराज होकर वे बिना किसी को कुछ बताए ट्रेन में बैठकर हरिद्वार आ गए थे। टीम ने दोनों बच्चों को पानी पिलाया और भोजन कराने के बाद जिला चिकित्सालय ले जाकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलाया। एएचटीयू टीम की एसआई राखी रावत ने बताया कि बालकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। टीम में एसआई राखी रावत,हेडकांस्टेबल राकेश कुमार,विनीता सेमवाल ,कांस्टेबल मुकेश कुमार,दीपक चंद,गीता शामिल रहे।
परिजनों से नाराज होकर हरिद्वार आए दो मासूमों को एएचटीयू टीम ने किया रेस्क्यू