सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से हुआ पोषण दृश्य चित्र प्रदर्शनी का समापन


 हरिद्वार। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो शाखा देहरादून के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पूरे देश में मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित पोषण दृश्य चित्र प्रदर्शनी का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। सामापन अवसर पर ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम अजीतपुर के प्रधान प्रखर कश्यप मुख्य अतिथि,शाहपुर शीतला खेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक सैनी,जियापोता के ग्राम प्रधान कृष्णपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह में संास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। देहरादून से आए सांस्कृतिकदल प्रयास जागरूकता ने पोषण मिशन पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किए। ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभाग की ओर से विद्यालय को इस कार्य के लिए चुना गया यह प्रसन्नता का विषय है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन.एस.नयाल ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट। समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतिनिधि डा.कोमल,महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन रावत,गायत्री राणा आदि ने महिलाओं,बच्चों,बालिकाओं को पौष्टिक आहार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। दृश्य चित्र प्रतियोगिता के अंतिम दिन सहयोगी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उपहार और पुरस्कार प्रदान किए। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संजय वर्मा ने किया।