हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आजकल जगह-जगह गणेशजी के पंडाल बने हुए हैं। शिव की ससुराल कनखल में पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी का पंडाल चर्चा में है। इस पंडाल में गणेश जी की अत्यंत सुंदर दिव्य भव्य प्रतिमा गणेश उत्सव के अवसर पर स्थापित की गई है। इस प्रतिमा को देखने के लिए और यहां पर माथा टेकने के लिए बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं। यहां प्रतिदिन सुबह शाम गणेशजी की आरती की जाती है और महिलाएं और बच्चे कीर्तन करते हैं,भजन गाते हैं और यहां पर उत्साह का माहौल है। आरती में बड़ी संख्या में भक्त लोग भाग लेते हैं। भगवान शिव की ससुराल कनखल में इस समय गणेश जी की धूम चारों ओर मची हुई है। पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी के पंडाल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार,राजेंद्र शर्मा पप्पू बिजली वाले,धीरज कुमार,नीरज कुमार कन्नौजिया ,सूरजकुमार,मंजू,ऋतु,गुनगुन,सानिया,परी,अनिकेत,राहुल,रोहन,विपिन,चिया,रजत कड़ी मेहनत कर रहे है। पहाड़ी बाजार के राजा गणेशजी का इस साल 11उत्सव मनाया जा रहा है। गणेशजी की विशाल प्रतिमा के साथ-साथ उनकी 11छोटी प्रतिमाएं भी पंडाल में विराजमान की गई है।
कनखल के पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी के पंडाल में भक्तों की धूम