जगत की तारणहार है मां भगवती-स्वामी कैलाशानंद गिरी


 हरिद्वार। तीन अक्तबूर से शुरू हो रहे नवरात्रों के अवसर पर नीलधारा तट स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर में शरद पूर्णिमा तक शारदीय नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। दो अक्तूबर को अमावस्या और अश्विनी मास प्रतिपदा तिथी के संधि काल पर माई को दिव्य महास्नान कराने के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। तीन अक्तूबर को कलश स्थापना करने के साथ प्रतिदिन मां भगवती का पूजन अर्चन और गुणगान किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां भगवती जगत की तारणहार है। नवरात्रों में रोजाना पूर्ण विधि विधान से मां भगवती की आराधना करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की आराधना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि नवरात्रों में लोककल्याण के उद्देश्य से पूज्य गुरूदेव द्वारा भगवती की अत्यन्त कठोर साधना की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर में आयोजित किए जा रहे शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।