हरिद्वार। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एक हिंदूवादी नेता पर दो संप्रदायों के बीच नफरत व विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान एडवोकेट फुरकान अली ने कहा कि शहर के एक हिंदूवादी नेता पर जिस पर दो समुदायों के बीच नफरत और विद्वेष फैलाने के कई केस दर्ज हैं,द्वारा लगातार भड़काउ बयानबाजी की जा रही है। उक्त व्यक्ति द्वारा हाल ही में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन रोड़ पर सौ वर्ष से अधिक पुरानी मस्जिद को लेकर सामुदायिक तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। हाजी नर्इ्रम कुरैशी,हाजी इरफान अंसारी, मौहम्मद शमीम,सज्जाद अहमद,पूर्व पार्षद इसरार अहमद व शाहिद हुसैन ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने का प्रयास कर रहे व्यक्ति पर पुलिस प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।