संगीत प्रेमियों के लिए साउंड ट्रैक “डमरू” गीत हुआ रिलीज़

 हरिद्वार। धर्म नगरी व देवभूमि हरिद्वार जो भक्ति में डूबा रहता है। उनके लिए मशहूर गायक मोहित चौहान की मधुर आवाज में गाया साउंड ट्रैक‘‘डमरू’’रिलीज हो गया है। यह ट्रैक श्रोताओं के हृदय को झकझोर देगा और उनमें भक्ति के साथ ऊर्जा का संचार हो जाएगा। विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राईम थ्रिलर,सेक्टर 36 का यह लेटेस्ट ट्रैक रिलीज़ हुआ है। हर लय में भावनाओं को पिरोने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर,मोहित चौहान ने‘‘डमरू’’में अतुलनीय तीव्रता का संचार किया है। इसके बोल अनुपम अमोद ने लिखे हैं। गीतकार-कंपोज़र,धुनकी ने इसकी गति बनाए रखते हुए भक्ति की शैली में आधुनिक तत्वों को पिरोया है। यह गीत नव ऊर्जा के साथ गूंजता है,और रग-रग में संगीत की तीव्रता का संचार कर देता है।विक्रांत मैसी ने कहा,‘डमरू में सेक्टर 36 का पूरा सार उतर आया है। यह फिल्म के हाई-ऑक्टेन और प्रचंड वातावरण को प्रतिबिंबित करता है। अपनी आवाज देने वाले,मोहित चौहान ने कहा,‘डमरू की शक्तिशाली धुन और भगवान शिव की स्तुति ने मुझे भक्ति और ऊर्जा से भर दिया। मैं ऊर्जा का भंडार महसूस कर रहा था। इसका संगीत बहुत उत्साहवर्धक है और इसके बोल काफी प्रेरणादायक हैं। दीपक डोबरियाल ने कहा,‘‘यह गीत स्क्रीन पर भक्ति की भावना पेश करता है। दैवीय ऊर्जा के गीत में इस तरह की आधुनिकता बहुत कम देखने को मिलती है।