सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि सनातन का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि संत सनातन के प्रहरी हैं। यूपी के एक सांसद ने संत समाज को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है। ऐसे आपत्तिजनक बयानों को संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संत समाज को अपमानित करने वाले सांसद को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि दो माह बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में यूपी के सांसद द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए संतों पर नशा करने का आरोप है। जिसको लेकर पूरे देश के संत समाज में रोष है। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले सांसद को पूरे संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी को भी ऐसे सांसद को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संतों का एक प्रतिनिधिमंडल अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मिलेगा और संत समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान देने वाले सांसद पर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा।