अच्छी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला-पंडित अधीर कौशिक


 हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में मंत्रोच्चारण पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला निश्चित रूप से उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान देंगे। उत्तराखंड देवों की भूमि है। उत्तराखंड के गौरवशाली पंरपरांओं का निर्वहन राज्यवासियों को करना चाहिए। राजसत्ता एवं धर्मसत्ता से ही प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार अपनी अच्छी कार्यशैली से जाने जाते हैं। उनके द्वारा ईमानदारी से सांसदों की बात को प्रमुखता से सुनना उनकी अच्छी कार्यशैली को दर्शाता है। इस अवसर पर सुनील प्रजापति,पंडित कुलदीप शर्मा,पंडित अमित भारद्वाज,पंडित चित्रा शर्मा,पंडित मुकेश, पंडित पुष्पेंद्र,पंडित हिमांश,ु पंडित मुकेश,संजू अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा आदि शामिल रहे।