हरिद्वार। युवा कांग्रेस नेता नितिन तेश्वर,जिलाध्यक्ष कैश खुराना,शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने युवा कांग्रेस के निवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को उनके निवास जम्मू पहुंचकर गंगाजली भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरिद्वार में गंगा पूजन के लिए आमंत्रित भी किया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि उत्तराखंड से बहुत उम्मीद हैं और कार्यभार संभालने के बाद वे जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आला कमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी से लोग त्रस्त हैं और कांग्रेस के साथ खड़े हैं। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरिद्वार जिले में अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। राहुल गांधी युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं। बीजेपी युवाओं को बेरोज़गारी की तरफ धकेल रही है। तुषार कपिल और नितिन तेश्वर ने कहा कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पूरे विश्वास और मजबूती के साथ कार्य करेगी। आगामी चुनावों में भी युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी में आगे बढ़ाया जाता है। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्य करेगी।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को शुभकामनाएं