हरिद्वार। डिवाइन कॉलेज पोफ मेडिकल साइंसेस श्यामपुर,नर्सिंग एवं पैरमेडिकल कोर्स के नवीन सत्र 2024-25 मे प्रवेशित छात्रों का सत्र प्रारंभ समारोह कॉलेज परिसर मे सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम कृष्ण मिशन चकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक एवं राम कृष्ण सेवा सेवा मिशन के सचिव स्वामी दया मूर्तियानंद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते कहा मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है,उन्होंने कहा आप जिस पेशे मे हैं उसमे सेवा भाव एवं करुणा का भाव होना अति आवश्यक है तभी आप समाज के लिए कुछ बेहतर कर पाएंगे, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम ने छात्रों विवेकानंद एवं सिस्टर निवेदिता के चरित्र के बारे मे संक्षिप्त विवरण दिया और छात्रों को उन्ही के मार्ग पर चलने आग्रह किया पतंजलि के दंत विभाग अध्यक्ष डॉ कुलदीप ने बताया की आप कैसे अपने पेशे द्वारा लोगों की मदद कर सकते,कैसे उनके दुखों को दूर कर सकते हैंकार्यक्रम मे मिन्नी योहाना नर्सिंग अधीक्षक, डिवाइन कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय चतुर्वेदी,निदेशक प्रशांत खरे,निदेशक गगन यादव सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।