अच्छी सोच,इच्छा शक्ति और दृढ़ विश्वास के साथ कुछ भी असंभव नहीं - हेमंत कुमार

 चिन्मय डिग्री कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव 


हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह का मुख्य अतिथि हेमंत कुमार अरोड़ा,विशिष्ट अतिथि अशोक शास्त्री,आलोक शुक्ला,कमांडर अमोद चौधरी ,राधिका नागरथ एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आलोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम शुभारंभ करने से पूर्व गणेश वंदना की गई। प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक एवं उत्तराखंड,राजस्थानी,गुजराती और अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमंत कुमार अरोड़ा( अध्यक्ष चिन्मय मिशन रुड़की) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सही कहा था कि आपकी सोच ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आगे बढ़ने के लिए आपकी सोच ही किस तरह की है यह मायने रखती है। आप सब युवाओं को सर्वप्रथम अपनी सोच बदलने की जरूरत है कहे कि अपनी सोच में एक नई दिशा और नई रफ्तार लाने की जरूरत है। अपनी एक अच्छी सोच,इच्छा शक्ति और दृढ़ विश्वास के माध्यम से आप कुछ भी नया कर सकते हैं किसी भी कार्य को करने हेतु ,उसके लिए सोच इच्छाशक्ति और मेहनत की जरूरत हो सकती है जो आप सबके अंदर ही है। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कमांडर अमोद चौधरी ने कहा कि चिन्मय डिग्री कॉलेज एक साइंस कॉलेज है और आज के इस युग साइंस के बिना सब कुछ अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस चिन्मय कॉलेज से स्वामी श्रीचिन्मयानंद जी को भी काफी स्नेह रहा। उन्होंने कहा कि आज के समय के युवाओं में सबसे बड़ा धर्म संकट है कि हमे किस राह में जाना चाहिए। इसी को लेकर उन्होंने का कि मेरा सभी छात्र-छात्रा छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वह अपने जीवन में अपनी सही राह को चुनने के लिए अपने अंदर चैतन्य को जगाना होगा। उन्होंने कहा कि आपकी यह पीढ़ी पहली पीढ़ी है जिसमें कई वर्षों का ज्ञान आपके समक्ष है। अब इस ज्ञान से आपको किस रहा में चलना है यह आप लोगों को तय करना होगा। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने सभी के समक्ष महाविद्यालय के स्थापना से लेकर अब तक का विवरण एवं महाविद्यालय में चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे के जानकारी प्रस्तुत की ओर मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.मधु शर्मा ने कॉलेज में आए सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमंत शर्मा,अशोक शुक्ला रि.जीएम भेल,अशोक शास्त्री,कमांडर अमोद चौधरी,राधिका नागरथ,मनीष भारद्वाज,कार्यक्रम इंचार्ज डॉ.स्वाति शुक्ला,डायरेक्टर एसएफएस.डॉ.रुचिरा चौधरी,डॉ पी.के.शर्मा,डॉ.आनंद शंकर,डॉ.मनीषा, मधु शर्मा,डॉ.ओम कांत,डॉ.ज्योति चौधरी,डॉ.संतोष कुमार,डॉ.राजीव सक्सेना,हिमांशु सिंह,राखी गोयल ,कृतिका अंकुर चौहान,.डॉ.दीपिका उपाध्याय,डॉ.निधि चौहान,दीप्ती,प्रणिता भट्ट,राकेश गुप्ता,राकेश लंडोरा,राजू कुमार,अभिनव ध्यानी,राहुल कुमार,कमल मिश्रा,चंद्र सिंह,गौतम,राजेश ठाकुर,सुशील कुमार,सुनील कुमार,राजेश कश्यप एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित सैनी,कार्तिक सैनी,रविशंकर राय,शुभम आदि छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।