हरिद्वार। रूड़की-लक्सर रोड पर स्थित,ढंडेडी गांव में आगामी 15सितंबर को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 800 और 1600मीटर की दौड़ में युवा अपना दमखम दिखायेंगे। विजेताओं के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि ढंडेडी औद्योगिक क्षेत्र विकास सोसायटी,ढंडेडी यूथ फाउंडेशन वूमैन एम्पावरमेंट क्लब आफ इंडिया,ग्राम पंचायत ढंडेडी एवं रैंकर्स न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत घर ढंडेडी ( रूड़की) में 15 सितंबर 2024 को प्रातः 09 बजे से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक टाप रैंकर्स हास्पिटल एवं रैंकर्स न्यूज के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 800 मीटर (आयु 15-18 वर्ष)एवं 1600 मीटर( 18वर्ष सेअधिक) की दौड़ होगी। उन्होंने कहा कि विजेताओं को क्रमशः पहले,दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने पर 2100,1100 एवं 551 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। पंकज शांडिल्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वाति गोयल,आभा टेकड़ीवाल निदेशक-बाइटवेव साइंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली,उद्योगपति राकेश कुमार गोयल,उद्योगपति सुरेश टेकड़ीवाल,उद्योगपति मनीष उपाध्याय,ग्राम प्रधान विकास सैनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14सितंबर है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में युवा दिखायेंगे अपना दमखम: पंकज शांडिल्य