हरिद्वार। देहरादून में आयोजित स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने 4गोल्ड समेत 17पदक जीते। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में 300खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आशिहारा के हिमानी नेगी,शिवांश सिंह,अजय शर्मा,निहाल शर्मा गोल्ड मेडल,रित्विक,यश गुप्ता,ऋषभ बंधु,तेजस त्यागी,अनुपम वालिया,लक्ष्य वर्द्धन,रोहन सैनी ने सिल्वर व निर्विक सैनी,अनिरुद्ध वालिया,हर्षित पाली,प्रतीक यादव,अर्णव गौतम,सोकृत कुंडू ने ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आशिहारा कराटे मिक्स मार्शर्ल आअ 18वर्ष पुरानी एकेडमी है। एकेडमी के खिलाड़ी जिला, राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान हालात में महिलाओं को आत्मरक्षा के मामले में सक्षम बनाने के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी एकेडमी की ओर से दी जा रही है। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी,प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव,वाईस प्रिंसिपल मिनाक्षी मेहता ने भी सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते 4गोल्ड सहित 17 पदक- चौधरी
हरिद्वार। देहरादून में आयोजित स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने 4गोल्ड समेत 17पदक जीते। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में 300खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आशिहारा के हिमानी नेगी,शिवांश सिंह,अजय शर्मा,निहाल शर्मा गोल्ड मेडल,रित्विक,यश गुप्ता,ऋषभ बंधु,तेजस त्यागी,अनुपम वालिया,लक्ष्य वर्द्धन,रोहन सैनी ने सिल्वर व निर्विक सैनी,अनिरुद्ध वालिया,हर्षित पाली,प्रतीक यादव,अर्णव गौतम,सोकृत कुंडू ने ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आशिहारा कराटे मिक्स मार्शर्ल आअ 18वर्ष पुरानी एकेडमी है। एकेडमी के खिलाड़ी जिला, राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान हालात में महिलाओं को आत्मरक्षा के मामले में सक्षम बनाने के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी एकेडमी की ओर से दी जा रही है। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी,प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव,वाईस प्रिंसिपल मिनाक्षी मेहता ने भी सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।