जिलाधिकारी ने एम-3 मोड्यूल की रखी हुए मशीनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए एम-3 मोड्यूल की रखी हुए मशीनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों,फायर उपकरणों आदि के बार में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति वेयर हाउस में प्रवेश न कर पाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण नितिन पाण्डे, राजनीतिक दलों में सीपीआई (एम) से राजीव गर्ग, बीएसपी से अनिल चौधरी, धनराज, बीजेपी से बिन्दर पाल आदि उपस्थित थे।