हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापक पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया गया। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जारी अभियान के दौरान ढाई हजार से अधिक लोगों का सत्यापन करने के अलावा 25लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। रविवार को जनपद पुलिस सत्यापन अभियान में जुटी रही। एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी ऑकड़ों के अनुसार रविवार को जनपद में पुलिस द्वारा जारी सत्यापन अभियान के दौरान कुल किये गये चालानों की सं.-257़1(कैश) जुर्माना-25,70,000़5000(कैश),81 पुलिस एक्ट में वसूला गया जुर्माना-19,750 तथा एमवी एक्ट में 17 वाहन सीज करने की कारवाई की गयी। पुलिस द्वारा सत्यापन का अभियान आगे भी जारी रहेगा।