16वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

 हरिद्वार। जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 16वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आज 26 सितम्बर को स्पॉेट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डा. विकास ठाकुर जिला होम्योपैथिक अधिकारी हरिद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अनुराग धमान्दा,सोहन वीर,मंगल सिंह,राजन राणा,शुभम बोहरा,गौरव कुमार निर्णायक रहे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा 2024,स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलायी गई। प्रतियोगिता में-बालक वर्ग में प्रथम,द्वितीय,तृतीय क्रमशः 5000मी0 कार्तिक कटारिया, विनीत,सूरज सिंह रहे,3000मी0 उदय,अरूण कुमार,विनित रहे, 1500मी0 में अर्पित,कार्तिक,अतिक कालरा रहे,800मी0 उदय,अर्पित,दीवांशु रहे,400मी.वंश कटारिया,आदित्य कुमार,हिमांशु रहे,200मी.वंश कटारिया,आशीष प्रताप, सूरज रहे,100मी0 में आशीष प्रताप,विकास सिंह,आर्यन कुमार रहे,चक्का फेक में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशःअरूण कुमार,दीपान्शु,विकास सिंह रहे,लॉगजम्प में क्रमशःआशीष,अर्पित,आदित्य कुमार रहें। इस दौरान प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी,श्रीमती शिखा विष्ट सहा०प्रशिक्षक,प्रजापति कुकरेती,मुख्य प्रशा.अधि.रविन्द्र यादव प्रशा.अधि.अभिषेक सिंह,मनोज कुमार एवं अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।