लोक अदालत में 1478वादों का सुलह-समझौते,6 करोड़ 23लाख 70 से अधिक राशि सेंटलमेंट

 हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1478 वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कर 6 करोड़ 23 लाख 70 हजार 3 सौ12 रुपए का सेटलमेंट धनराशि निर्धारित की गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज प्रशांत जोशी के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हरिद्वार न्यायालय में 8 बेंच बनाकर मुकदमों का निस्तारण किया गया। प्रथम बेंच का पीठासीन अधिकारी तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट व सदस्य तरसेम सिंह चौहान,एडवोकेट को नियुक्त किया गया था। जबकि द्वितीय बेंच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव व सदस्य संगीता भारद्वाज,तृतीय बेंच वरिष्ठ सिविल जज संदीप कुमार व सदस्य संजय कुमार चौहान,चतुर्थ बेंच प्रथम अपर वरिष्ठ सिविल जज विभा यादव व सदस्य सीमा,पंचम बेंच सिविल जज अंजू व सदस्य कुशलपाल सिंह चौहान एडवोकेट,षष्टम बेंच द्वितीय अपर सिविल जज अनूप सिंह भाकुनी व सदस्य नीलू शर्मा,षष्टम बेंच द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव सिंह व सदस्य संजय कुमार सैनी व अष्टम बेंच तृतीय न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष पश्चिमी व सदस्य सुमन कौशिक को नियुक्त किया गया था। आठों बैंच ने कुल मिलाकर 1478मुकदमों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया। प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि निस्तारित मुकदमों में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,परिवारवाद,सिविल वाद, शमनीय फौजदारी वादों आदि का निस्तारण किया गया। निस्तारित वादों में कल 6करोड़ 23 लाख 70 हजार 3सौ 12रुपए सेटलमेंट धनराशि तय की गई। उन्होंने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं व वादकारियों का धन्यवाद भी किया।