हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14-15सितंबर को उत्तराधिकारी परिवार समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। हरिद्वार के शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में देशभर की नामी गिरामी राजनैतिक हस्तियों के शामिल होने आए रही है। जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,सीएम पुष्कर सिंह धामी,सासंद त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। मीडिया को जारी बयान में जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों मुरली मनोहर खण्डेलवाल,अशोक रायचा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर हरिद्वार में 14-15 सितंबर को आयोजित उत्तराधिकारी परिवार के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया, मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर के हमारे पदाधिकारी महन्त प्रजापति के नेतृत्व में,असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा को संगठन के उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा,उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को प्रकाश नायक,सूर्यमणि विश्वाल द्वारा तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधायक आदेश चौहान स्वामी शरद पुरी जी के साथ संगठन के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी तथा सुरेश चंद्र सुयाल द्वारा आमंत्रित किया जा चुका है। इसके साथ ही भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह,गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा,पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत,पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से शताधिक आयु के 18स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी शामिल हो रहे हैं, इन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सम्मान यात्रा 15सितम्बर को प्रातःकाल 9बजे अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर से घास मंडी,सराफा बाजार,झंडा चौक, कटरा बाजार,रेल पुलिस चौकी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीचेतन दास छाबड़ा मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन ज्वालापुर सेक्टर 2बैरियर से होकर शिवडेल स्कूल भेल हरिद्वार पहुंचेगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,क्रान्तिकारियों के जीवन से आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी,शान्तिकुंज के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं श्रीराम शर्मा आचार्य के स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े कर्तृत्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
ंस्वतत्रता संग्राम सेनानी,शहीद उत्तराधिकारी परिवार का राष्ट्रीय सम्मेलन14-15 सितम्बर को