प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर एवं श्रीमती गीता धामी ने दी तीज की शुभकामनाएं
रिद्वार। पुलिस लाइन में लोक पर्व के मौके पर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। पुलिस लाइ्रन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथी उत्तराखण्ड की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर तथा विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की धर्मपत्नी एवं एसपी जीआरपी श्रीमती सरिता डोबाल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान तीज क्वीन एवं मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और फूलों की बौछार के बीच सभी महिलाओं ने झूले का आनंद भी लिया। हर्षाेल्लास के माहौल में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गीतों पर प्रतिभागी महिलाअें नृत्य की प्रस्तुति दी और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती गीता धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया तथा कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की। तीज क्वीन प्रतियोगिता में पुलिस लाइन परिवार से श्रीमती ज्योत्सना प्रथम,श्रीमती राधा द्वितीय एवं महिला आरक्षी भारती रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी काजल ने प्रथम, कुमारी जिया ने द्वितीय तथा कुमारी अंशिका रहीस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत,भगवानपुर विधायक ममता राकेश,सीओ सिटी जूही मनराल,सीओ लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल,सीओ बुग्गावाला एवं यातायात नताशा सिंह,लता सचदेवा, एडीजी प्रशासन उत्तराखण्ड की धर्मपत्नी अकांक्षा सिन्हा,एसएसपी देहरादून अजय सिंह धर्मपत्नी दीपाली सिंह,कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएसी की धर्मपत्नी रितू राय सहित न्यायपालिका ,वन विभाग,इंजीनियरिंग एवं प्रशासन की महिला अधिकारी उपस्थित रही।