पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


 हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ग्राम दौलतपुर बहादराबाद में प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को विभिन्न कानूनो के संबंध में जानकारी दी। शिविर में बालश्रम कानून,साइबर कानून ,श्रम कानून,भरण पोषण,संपत्ति संबंधी कानून,स्वास्थ्य संबंधी कानून,बाल अधिकार, मानहानि ,पोक्सो आदि विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। शिविर में मंच संचालन योगिता,विदुषी ,रितिका ने किया। विभिन्न विषयों पर दक्ष शर्मा,प्रियांश,प्रिया,ओमना,शिवांगी,मंजरी,लीबिया ,तबरेज,मोहित,शिवानंद,गौरव,रजत,कंचन,अनुष्का,आया,प्रियंका,मुकेश,दीपक,प्रदीप,आंचल,अरुण,शिवांगी,इकराम,स्वाति,विजय,रितु,अमरेश,त्रिदीप आदि ने विधिक जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर,कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी,रिटेनर एडवोकेट रमन सैनी,राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह,कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा,कालेज के निदेशक शिवम शर्मा,नेहा शर्मा एवं शिक्षक शीतल चौहान,दिव्यांश,रूपाली शर्मा आदि मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कानून संबंधी जानकारी प्राप्त करने का ग्रामीणों को लाभ होगा। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को कानून एवं अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। कानून की जानकारी मिलने से लोग अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होते हैं। कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा एवं निदेशक शिवम शर्मा,नेहा शर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।