हरिद्वार। श्रावण के अन्तिम सोमवार को पंचपुरी के विभिन्न शिवालयों में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्वालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों संग जलाभिषेक कर अपने सुख समृद्वि की कामना की। वही दूसरी ओर सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के लिए विभिन्न स्थानों से आये शिवभक्त कॉवड़ियें अपने अपने गंतव्य के लिए प्रस्था कर गये। इसके साथ ही हरिद्वार क्षेत्र में कांवड़ मेले की सम्पन्नता के बाद भी बजता रहा डीजे का कानफोड़ू शोर भी थम गया है। बताते चले कि इस वर्ष श्रावण का कांवड़ मेला 22जुलाई से शुरू हुआ था। श्रावण कॉवड़ मेला पूर्व में एक पखवाड़ा ही चलता था,लेकिन पिछले कुछ समय से कांवड़ मेले अब पूरे सावन चलने लगा है। कॉवड़ मेला सम्पन्न हो जाने के बाद भी पूर्वांचल से आये कॉवड़िये अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये। मुख्य कांवड़ मेला सम्पन्न हो जाने के बाद क्योंकि कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं हटा ली जाती हैं,इसलिए मुख्य मेले के बाद आने वाले कांवड़िये अब अपने साथ बड़े बड़े डीजे लाने लगे हैं। इसबार यह डीजे खूब बजे और शहरवासी इससे हलकान रहे। हालांकि अब सभी कांवड़िए और उनके साथ आए डीजे हरिद्वार से अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं और अब हरिद्वार में शांति है।
श्रावण के अन्तिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़