व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की सड़कों दशा सुधारने की मांग

 हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी नवीन मंडी स्थल से होकर सराय जाने वाली सड़क एवं हरिलोक तिराहे से सराय बाईपास जाने वाली सड़क का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की है। विपिन गुप्ता ने कहा कि गत कई माह से मंडी वाली सड़क और हरिलोक वाली सड़कों पर बहुत ही बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नही आते। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ई रिक्शा, स्कूटर और बाइक सवार गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़कों की बदहाली की वजह से कई बार स्कूल की रिक्शा तक पलट चुकी है। दोनों सड़कों पर 24घंटे आवाजाही रहती है। स्कूल,अस्पताल,व्यवसायिक केंद्र,अनेक आवासीय कॉलोनियां,नवीन मंडी स्थल,ट्रांसपोर्ट नगर और कई गांव इन सड़कों से जुड़े हैं। विपिन गुप्ता ने कहा कि पूर्व में सड़कों की दशा सुधारने के लिए पत्राचार किया गया तो केवल थोड़ा सा पैचवर्क कर छोड़ दिया गया था। विपिन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर चालान काटने में जितनी तत्परता दिखाई जा रही है, वह दुर्घटना को रोकने में एक अच्छी पहल है। उतनी ही तत्परता जनता के अन्य हित में भी दिखाई जानी चाहिए। पिछले 2माह से हरिलोक तिराहे की सारी सिग्नल लाइट बंद पड़ी है। जिससे हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द सड़कों की दशा नही सुधारी गयी तो व्यापार मंडल आंदोलन करने को विवश होगा।