व्यापारियों ने पावर कारपोरेशन पर लगाया उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप


 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन पर अतिरिक्त चार्ज कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किए जाने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित किया। व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कुछ समय से भेजे जा रहे विद्युत बिलों से उपभोक्ता परेशान हैं। पूर्व में दो माह में जितनी राशि का बिल आता था। अब एक माह में भी उतना ही आ रहा है। एक्स्ट्रा लोड,अन्य सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं। बिलों में भारी कमियों की वजह से उपभोक्ताओं में रोष है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री को इसका संज्ञान लेकर पावर कॉर्पाेरेशन को सुधार के निर्देश देने चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कई बार बिल एक माह की जगह 25 दिन में ही उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। अतिरिक्त चार्ज जोड़कर भेजे जा रहे भारी बिलों का भुगतान करने में लोग असमर्थ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द विभाग की कमियों को दूर कर जनता को राहत देनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि बिलों में भारी कमियां हैं। उत्तराखंड में विद्युत और पानी के बिलों पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर विभाग जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। कनेक्शन लेने के दौरान सिक्योरिटी जमा होने के बाद भी हर माह सिक्योरिटी राशि के रूप में भी कुछ रकम वसूल की जा रही है। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,मुकेश अग्रवाल,सोनू चौधरी,भूदेव शर्मा,अनिल कोरी,एस.के. सैनी उपस्थित रहे।