हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्राओं की संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूरे संकुल से 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल तथा आकाश माहेश्वरी(प्रधानाचार्य योगी मंगलनाथ) ने देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि खेल एक अद्भुत अवधारणा है। जो जीवन को बेहतर बनाती है। छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि के खेलों में अवश्य भाग लेा चाहिए। खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। बल्कि चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना करने और अध्ययन के लिए मानसिक ऊर्जा भी मिलती है। खेलने से मस्तिष्क में सेरोटोनिन और अन्य रसायनों का स्राव होता है और परिश्रम के चलते छात्र हर दिन अधिक तरोताजा महसूस करेंगे। यह उन्हें फिट रहने और स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने में मदद करेगा। खेल स्थिर और स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्रीडा प्रमुख आचार्य मंगलराम ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में वासुदेव रुड़की विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान,14 बीघा की टीम ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान आवास विकास की टीम ने प्राप्त किया।