हर घर तिरंगा व एक पेड़ मॉ के नाम को लेकर भाजपा की बैठक

 


हरिद्वार। हर घर तिरंगा व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को लालढांग मंडल के ग्राम पंचायत गाजीवाली में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रमेश सिंह गड़िया उपाध्यक्ष जलागम परिषद उत्तराखंड सरकार (राज्य मंत्री) ने पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा लगाकर अथवा यात्राएं निकालकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे है। अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है वह है हर घर तिरंगा अभियान पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान से चाहे गरीब हो,अमीर हो,छोटा घर हो, बड़ा घर हो,हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखाई देता है। जब कॉलोनी या सोसाइटी के एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है यह एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील को हम सब मानते हुए देश की आजादी के जश्न मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रत्येक बूथ के सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों तक तिरंगा लहराना चाहिए। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम में हम सब बढ़-चढ़कर भागीदारी करें साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के निमित्त सभी पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपने-अपने क्षेत्र को हरा भरा बनाए। ंजिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि इस अभियान मे हम सबको पूरे मनोयोग से जुटकर हर घर पर तिरंगा लहराने का काम करना है। इसी के साथ-साथ कला,संस्कृति,खेल जगत,शिक्षाविद,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,सहकारिता,वरिष्ठ अधिवक्ता,संपादक ,पूर्व अधिकारी,कृषि वैज्ञानिक,कृषक,डॉक्टर,पर्यावरणविद,उद्योगपति आदि क्षेत्रों के लोगों से संपर्क कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम करें। अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर इस अभियान को आगे बढ़ने का काम करें। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी,मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निपेंदर चौधरी,सुरेंद्र रावत,शीशपाल पोखरियाल,जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल,सरिता अमोली,तारा विनोद पोखरियाल,रविंद्र सैनी,चंचल सरदार,रतन भगत,मनोज नेहा जोशी,दीपा देवी,विजय लक्ष्मी,सरस्वती रामचंद्र,विजय सिंह,देवेंद्र नेगी,मंत्री प्रसाद,हरीश रावत,वीरेंद्र पोखरियाल,मोहम्मद शफी, रमोला, राजपाल सिंह, शिवम रावत आदि उपस्थित रहे।