हरिद्वार। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भेल हरिद्वार में स्कूली बच्चों के“देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम”का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका,श्रीमती टी.सौम्या तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक,टी.एस.मुरली ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती टी.सौम्या ने कहा कि अपने देश के प्रति इन बच्चों का अगाध प्रेम देखकर,मुझे यह विश्वास है कि ये बच्चे एक दिन सही मायनों में भारत के भाग्य विधाता बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके मूल्यों से परिचित करांए। टी.एस.मुरली ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चों ने, सभी के दिलों में देश प्रेम की भावना को और दृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का जोश और समर्पण,हमारे देश को और आगे लेकर जाएगा। कार्यक्रम में उपनगरी स्थित विद्यालयों जैसे कि बाल मन्दिर,विद्या मन्दिर,दिल्ली पब्लिक स्कूल,केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर,गुरुनानक एकेडमी,शिवडेल स्कूल,सरस्वती विद्या मन्दिर तथा विद्या मन्दिर (जूनियर विंग) के बच्चों की,मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागी टीमों को श्रीमती टी.सौम्या तथा टी.एस.मुरली ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक,बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीएंडपीआर) अजीत अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ईरा गुप्ता ने किया। राष्ट्रगान के साथ इस देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ।