गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शुरू हुई जेओएसए/सीएसएबी आवंटन रिपोर्टिंग प्रक्रिया

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में जेओएसए/सीएसएबी आवंटन की रिपोर्टिंग शनिवार से शुरू हो गयी जो 14अगस्त तक चलेगी। गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में जेआएसए/सीएसएबी द्वारा आवंटित छात्रों के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है,जो 14अगस्त तक चलेगी। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 575सीटों के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से आए छात्र अपने प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। कॉलेज के इंजीनियरिंग कैंपस में रिपोर्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है, जहां छात्रों को दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क भुगतान और अन्य आवश्यक कार्य पूरे करने होते हैं। प्रतिवर्ष देश के लगभग 22राज्यों से छात्र यहां प्रवेश के लिए आ रहे हैं। जिससे कॉलेज का शैक्षिक और सांस्कृतिक माहौल और भी समृद्ध हो रहा है। रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बाद 21अगस्त को रिक्त सीटों के लिए विशेष काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। यह काउंसलिंग उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगी, जिन्हें अब तक सीट आवंटित नहीं हो सकी है या जो पहले चरण में रिपोर्टिंग नहीं कर सके थे। कॉलेज प्रशासन ने इस पूरी प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की हैं। जिसमें छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और ऑनलाइन सहायता सेवाओं की व्यवस्था भी शामिल है। इस वर्ष की रिपोर्टिंग और काउंसलिंग प्रक्रिया छात्रों के लिए उनके शैक्षिक करियर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर कुलपति प्रो.हेमलता कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकनाएं दी।