बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन


हरिद्वार। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति के नेतृत्व में कई लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को भाजपा नेत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संगीता प्रजापति के नेतृत्व में अनेको कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए मांग की है की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भारत सरकार को गंभीरता से आवाज उठानी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि वहां पर हिंदू महिला तथा नागरिकों के साथ हो रहे अत्याचार नरसंहार के साथ-साथ हिंदू मठ मंदिरों पर हो रहे हमले तत्काल बंद कराए जाएं। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर वहां हिंदुओं को टारगेट करना बंद नहीं किया जाता है तो हिंदुस्तान में बसे लाखों बांग्लादेशियों को तत्काल देश से बाहर किया जाये। भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता जितेन्द्र चौरसिया ने कहा कि हिन्दुओं के खिलाफ किसी भी स्तर पर हिंसा बर्दाश्त नही किया जायेगा। कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दु मठ-मन्दिरों के अलावा हिन्दुओं पर हमला किया जा रहा है,इसे तत्काल वहां की अन्तरिम सरकार रोके। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने वालों में मोना,पार्वती, अमित, शैजक गोशवामी, सुमित्रा, सीता, शिवकुमार, आदेश सहित अन्य शामिल रहे।