मां की हत्या करने वाले कलियुगी बेटा पुलिस गिरफ्त में

 नशे के आदि आरोपी ने मकान देने से इंकार करने पर की थी मां की हत्या


हरिद्वार। मां की हत्या करने वाले कलियुगी बेटे को थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदि है और मकान अपने नाम करने की मांग कर रहा था। बेटे की नशा करने की आदत के चलते मां ने मकान उसके नाम करने से इंकार दिया। इसे लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी फावड़े और डंडे से वार कर मां की हत्या कर फरार हो गया था। आरोपी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। मंगलवार को ग्राम धनपुरा में एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के पति सूरजभान ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे सावन के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सावन को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका मां से विवाद हो गया था। तैश में आकर उसने अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मृत समझ घर से भाग गया था। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा,डंडा व खून से सनी शर्ट बरामद की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि नशे के चलते खोखले हो रहे रिश्ते समाज के लिए चिंताजनक हैं। ठोस पैरवी कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार,चौकी प्रभारी एसआई नवीन चौहान,एसआई शाहिदा परवीन,एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल दौलत,अनिल पंवार,जयपाल चौहान,संदीप राणा शामिल रहे।