हरिद्वार। सावन जोत महोत्सव करनाल की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा भजनगढ़ आश्रम भीमगोंडा से निकली गई। शोभायात्रा में उत्तराखंड के कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। इस मौक पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पावन जोत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा मां गंगा सब पर कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा मुझे भी कम से कम 16साल हो गए हैं,सावन ज्योत सभा करनाल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा सावन के सावन का महीना देवों के देव महादेव को अतिप्रिय है जो मन में एक बार यह धारण कर लेता है मां गंगा उसकी पूरी मनोकामना करती है। इससे पहले सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने कहा की यह प्रोग्राम जिनकी छत्रछाया में लगभग 25 साल से चला रहा है हमारे पूज्यनीय महंत मोहन सिंह हमें अपना आशीर्वाद देते आए है, क्योंकि सबसे पहले हमें यह प्रोग्राम करने में अपना पूर्ण तन मन और धन से भी हमारा सहयोग किया। यह हमारे सभा के संरक्षक भी है। सभा की ओर से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल महंत मोहन सिंह स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा वह जब तक हमारा जीवन है तब तक इस सभा के साथ जुड़े रहे। सभी की ओर से गंगा मैया को यही प्रार्थना है जो गंगा स्नान को आए उसकी हर इच्छा पूरी हो। इस मौके पर सुंदर-सुंदर झांकियां निकली गई,गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए,मानो तो मैं गंगा हूं ना मानो तो मैं बहता पानी जैसे गीतों पर श्रद्वालु जमकर झूमे। इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शुभकामनाएं भेजी,उनके ओएसडी संजय बटला ने भी प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर सभा के चैयरमैन कैलाश सचदेवा,प्रधान किशोर नागपाल, सचिव जितेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष गुरशरण चौधरी, अजय देवगन, लव सेतिया, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज सचदेवा, हनी नागपाल आदि उपस्थित रहे।
मां गंगा सब की मनोकामना पूर्ण करती हैः प्रेमचंद अग्रवाल
हरिद्वार। सावन जोत महोत्सव करनाल की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा भजनगढ़ आश्रम भीमगोंडा से निकली गई। शोभायात्रा में उत्तराखंड के कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। इस मौक पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पावन जोत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा मां गंगा सब पर कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा मुझे भी कम से कम 16साल हो गए हैं,सावन ज्योत सभा करनाल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा सावन के सावन का महीना देवों के देव महादेव को अतिप्रिय है जो मन में एक बार यह धारण कर लेता है मां गंगा उसकी पूरी मनोकामना करती है। इससे पहले सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने कहा की यह प्रोग्राम जिनकी छत्रछाया में लगभग 25 साल से चला रहा है हमारे पूज्यनीय महंत मोहन सिंह हमें अपना आशीर्वाद देते आए है, क्योंकि सबसे पहले हमें यह प्रोग्राम करने में अपना पूर्ण तन मन और धन से भी हमारा सहयोग किया। यह हमारे सभा के संरक्षक भी है। सभा की ओर से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल महंत मोहन सिंह स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा वह जब तक हमारा जीवन है तब तक इस सभा के साथ जुड़े रहे। सभी की ओर से गंगा मैया को यही प्रार्थना है जो गंगा स्नान को आए उसकी हर इच्छा पूरी हो। इस मौके पर सुंदर-सुंदर झांकियां निकली गई,गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए,मानो तो मैं गंगा हूं ना मानो तो मैं बहता पानी जैसे गीतों पर श्रद्वालु जमकर झूमे। इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शुभकामनाएं भेजी,उनके ओएसडी संजय बटला ने भी प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर सभा के चैयरमैन कैलाश सचदेवा,प्रधान किशोर नागपाल, सचिव जितेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष गुरशरण चौधरी, अजय देवगन, लव सेतिया, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज सचदेवा, हनी नागपाल आदि उपस्थित रहे।