अंतिम दिन कॉवड़ियों का जन सैलाब, हाइवे पर डाक कांवड़ का जोर
कांवड़ तीर्थ यात्रियों के केसरिया रंग में रंगी धर्मनगरी
हरिद्वार। गंगा की गोद में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है,शिवभक्त कांवड़ तीर्थ यात्रियों के केसरिया रंग में रंगी धर्मनगरी इन दिनों सिंदूरी आभा बिखेर रही है। आज गुरुवार को कांवड़ यात्रा का अंतिम दिन है। कदम-कदम पर कांवड़ तीर्थ यात्रियों की चहलकदमी है,जितनी आकर्षक कांवड़ सजी हैं,उतने ही निराले अंदाज कांवड़ तीर्थ यात्रियों के भी दिख रहे हैं। बम-बम भोले के जयघोष से गूंज रही रही धर्मनगरी में अपने चरम काल पर पहुंचा कांवड़ मेला परम वैभव के शिखर पर विराजमान हो गया है। शक्ति भक्ति में लीन शिवभक्त कांवड़ यात्री अपनी धुन में मगन अपने लक्ष्य की ओर लंबे-लंबे डग भरते जा रहे हैं। आस्था के इस रंग में रंगने को हर कोई आतुर और लालायित है। कांवड़ पटरी,हरकी पैड़ी,सुभाष घाट,कनखल और हाइवे सहित सभी जगहों पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी लगातार सड़कों पर व्यवस्था को सुचारू बनाने का कार्य कर रहे है। एक दिन पूर्व गुरूवार को कांवड़ मेले के अंतिम दिन बाइक सवार डाक कांवड का जोर रहा। हाईवे से लेकर शहर के अंदर से भी पूरे दिन बिना साइलेंसर वाली बाइकों पर सवार डाक कांवड़िएं दौड़ते रहे। हाईवे पर दूर तक बाइकों पर सवार डाक कांवड़िए ही नजर आए। शुक्रवार को कांवड़िए हरिद्वार से लेकर गये गंगाजल से शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ मेले का अंतिम दिन पूरी तरह बाइक सवार डाक कांवड़ियों के नाम रहा। सड़कों पर हर तरफ गंगा जल लेकर बाइकों के आगे दौड़ते डाक कांवड़ियों का कब्जा रहा। हरकी पैड़ी और दूसरे तमाम घाटों पर पूरे दिन जल लेने आए डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ रही। हाईवे से लेकर शहर की तमाम सड़कें भगवा रंग में रंगी नजर आयी। भागम भाग कॉवड़ के दौड़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और तय योजना के अनुसार कॉवड़ियों संग उनके वाहनों की व्यवस्थित वापसी करा रही है। पुलिस प्रशासन सीसीआर टावर से मेला क्षेत्र पर नजर रखने के साथ सड़कों पर दौड़ रहे कांवड़ियों की सुरक्षित वापसी कराने में जुटा रहा। शुक्रवार दो अगस्त को महाशिवरात्रि है,शिवालयों में जलाभिषेक को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसके चलते धर्मनगरी में चारों ओर शिवभक्त कांवड़ यात्रियों का रेले का टोलियों के रूप में आना और जाना पूरे दिन लगातार बना रहा। पूरे शहर में शिवभक्त कांवड़ यात्रियों की टोलियां विचरण करती रही। डाक कांवड़ की वापसी होने के कारण दक्षेश्वर महादेव मंदिर,मनसा देवी मंदिर,चंडीदेवीे मंदिर,नीलेश्वर महादेव मंदिर,बिल्वकेश्वर महादेव आदि मंदिरों में इनकी खासी भीड़ रही। वापसी करने वाले कांवड़ तीर्थयात्रियों का सुबह दक्ष मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के बाद वापसी का क्रम तेज हो गया। इसके चलते हाइवे पर डाक कांवड़ वाहनों का रैला आने से यातायात बढ़ गया। पुलिस को इसे सामान्य बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।