प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


 हरिद्वार। प्रेस क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात प्रेस क्लब सभागार में गोष्ठी में मुख्य अतिथि पतंजलि विवि के प्रतिकुलपति डा.मयंक अग्रवाल ने भारत की वैदिक काल की स्वर्णिम स्थितियों से लेकर वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे शक, हूण, मुग़ल, पुर्तगाली और अंग्रेजों ने भारत पर आक्रमण किए। भारत की संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया। लेकिन भारत हमेशा परिस्थितियों से जूझता हुआ पुनःबुलंदियों पर पहुंचता रहा। डा.अग्रवाल ने 1555 से लेकर देश के आज़ाद होने तक के स्वतंत्रता आंदोलन का वर्णन किया। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी,डा.रजनीकांत शुक्ल,दीपक नौटियाल,मेहताब आलम ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष अमित शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण दिया। कार्यक्रम में डा.शिवशंकर जायसवाल ,बृजेन्द्र हर्ष,सुनील पांडेय,विकम छाछर,संजय आर्य,अविक्षित रमन,संजय रावल,दीपक नौटियाल ,रामचंद्र कन्नौजिया,श्रवण झा,कुमार दुष्यंत,अमित गुप्ता,धर्मेंद्र चौधरी,राहुल वर्मा,बालकृष्ण शास्त्री, सुनील पाल,ललितेन्द्रनाथ,मनोज खन्ना,मनोज रावत,गोपाल सिंह पटवर,जोग्रेन्द्र मावी,तनवीर अली,सुभाष कपिल,गुलशन नैयर,रोहित सिखौला,संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।