हरिद्वार। राज्य व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को ज्ञापन देकर कॉरिडोर योजना को निरस्त करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की है। राजेंद्र चौटाला ने कहा कि व्यापारी हित में हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर योजना को शहर से अलग रोड़ीबेलवाला में ले जाया जाना चाहिए। राज्य व्यापार मण्डल कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों की आजीविका बचाने कि लड़ाई लड़ेगा। राजेंद्र चौटाला ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड सहित पूरे देश में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को कारिडोर योजना को निरस्त करने की आवाज सदन में मजबूती के साथ उठनी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा,वरिष्ठ नेता अतुल गोसाई,प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रजापति, जिलाध्यक्ष हरिद्वार राजेश सुखीजा, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर गोस्वामी,प्रदेश सचिव दीपक गौनियाल,नितिन शर्मा,मोनू शर्मा,मधुर अरोड़ा,राज कांडपाल,मंगल शर्मा,विपिन शर्मा,विकास शर्मा आदि शामिल रहे।