प्रधानमंत्री अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने की ओर बढ़ रहे है-धन सिंह रावत

 विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सहकारिता कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख कभी ना भूलने वाला दिन है इस दिन हमारे अनेकों भाई बहनों ने क्रूर यातनाएं सहकर जान गवाई। आज भारतीय जनता पार्टी उन सभी भाई बहनों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। इससे हमें एहसास होता है कि यह आजादी हमें कितनी बलिदानों के बाद मिली है 1947 से पूर्व जो विभाजन अंग्रेजों द्वारा किया गया। उन्होंने हमारे संस्कारों को तोड़ने का प्रयास करते हुए विभाजनकारी नीति बनाई,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने की ओर बढ़ रहे है,गर्व है कि आज देश की बागडोर देश को जोड़ने वाले ताकतवर हाथों में हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज जो हम विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं पूर्व की सरकारों ने इस पीड़ा का दंश झेल चुके हमारे भाई बहनों की कोई चिंता नहीं की यह चिंता भी देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई ताकि देश को मिली आजादी को हम अपनी पीढ़ी के सामने रखकर बता सके कि यह आजादी कितनी अनमोल है। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आजादी के 1 दिन पहले जो विभाजन होकर देश का एक टुकड़ा पाकिस्तान के रूप में गया वह कष्टकारी दर्द है यह जिस कारण से हुआ जिनकी मानसिकता देश के टुकड़े टुकड़े करके सत्ता हासिल करना ही उनका उद्देश्य था। यह सब को पता है। विभाजन का दर्द झेल रहे लोगों का जिस प्रकार नरसंहार किया गया वह रूह कपा देने वाला है हमारे देश के लोगों पर बर्बर अत्याचार किया गया,उस दिन को याद करने का दिन है। राष्ट्रवाद सर्वप्रथम होना चाहिए हमारे मन में देश के प्रति जज्बा होना चाहिए। आज वक्त है संकल्प लेने का राष्ट्रीयता के विचार को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका रश्मि चौहान ने आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते कहां की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और पीड़िताओं की याद में मनाया जाता है। बंटवारे के इस दर्द को कभी बुलाया नहीं जा सकता प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम को हम सबको याद करना ही चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान,जिला महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,अमरीश गर्ग,योगेश चौहान,ऋषिपाल सिंह,महेंद्र धीमान,अरुण चौहान,निपेंद्र चौधरी,लव शर्मा,निर्मल सिंह,आभा शर्मा,अभिनंदन गुप्ता, सतीश कुमार,मोहित वर्मा,नेत्रपाल चौहान,सचिन शर्मा,मनोज शर्मा,नकलीराम सैनी,गौरव पुंडीर, नागेंद्र राणा,कैलाश भंडारी,हीरा सिंह बिष्ट,रीता सैनी,अरविंद अग्रवाल,तरुण नैयर,डॉ.प्रदीप कुमार ,धर्मेंद्र चौहान,राजीव भट्ट,नितिन शुक्ला,रीता चमोली,कमल जोशी,प्रमोद शमा ,प्रीति गुप्ता,शीतल पुंडीर,प्रिंस लोहार,राजगीर कलानिया,अभिनव चौहान,कमल प्रधान,हितेश चौहान,दीपांशु शर्मा, प्रदीप सैनी,वरुण चौहान,सचिन चौहान,सुरेंद्र रावत,सौरव शर्मा,मुकेश पुरी,राजवीर कश्यप, मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे।