गंगा मैया की जयकारों संग हर्षोल्लास के साथ पवित्र जोत गंगा में की प्रवाहित

 


हरिद्वार। कुम्भनगरी हरिद्वार में रविवार सवेरे श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई मुलतान जोत महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तो ने गंगा जी के साथ दूध की होली खेलते हुए गंगा जी का दुग्ध अभिषेक किया। हरकी पोड़ी पर श्रद्धा और आस्था की प्रतीक माँ गंगा जी की पूजा अर्चना कर शाम को गंगा आरती के बाद विश्व शांति के लिए सैकड़ो जोत गंगा में प्रवाहित कर 114वर्ष पुरानी भक्त रूप चन्द की परम्परा को कायम रखा है। काँवड़ मेले के बाद गंगा तट पर मनाया जाने वाला जोत महोत्सव की तैयारियां शनिवार शाम को ही पूरी हो गयी थी। तोरणद्वारो से सजी धर्मनगरी में सैकड़ो श्रदांलुओं ने मुलतान जोत महोत्सव के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द सचदेवा रविवार की सुबह हरकी पैड़ी पहुचे। हाथों में दूध भरी पिचकारियां लेकर हर की पौड़ी पर पहुँचे भक्तो ने माँ गंगा की स्तुति कर दूध की होली खेली। दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र सचदेवा ने कहा मुलतान जोत एक धार्मिक आयोजन है,जो 114वर्षो से भारत की एकता और अखंडता का परिचयक है,साथ युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से अवगत कराते हुए आने वाली पीढ़ी को भी इस पुनीत परम्परा से जोड़कर रखना है। अपरान्ह 4बजे के बाद भूपतवाला स्थित सुखी नदी से मुलतान जोत महोत्सव की शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा का जगह जगह पर लोगो ने भव्य स्वागत कर प्रसाद वितरण किया। शोभा यात्रा में मनमोहक रूप से सजी धार्मिक झांकियां लोगो की आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा अमिताभ बच्चन,बाबा रामदेव और कोहली के डुप्लीकेटो ने अपनी मनमोहक कला से लोगो का मनमोह लिया। शोभायात्रा का समापन हरकी पौड़ी पर शाम की आरती के बाद हुआ। हजारो श्रद्वालुओ ने देश में आपसी सदभावना और भाई चारे की कामना को लेकर पवित्र जोतें हरकी पैड़ी पर गंगाजी में प्रवाहित कर आतिश बाजी की। सुबह दूध की होली शाम को आसमान में रंग बिरंगी आतिशबाजी देख लोग प्रफुलित थे। इसके बाद मनमोहक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर पहुँचे अमिताभ, रामदेव,विराट कोहली के डुप्लीकेट चेहरों को देखने उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जोत महोत्सव् में अशोक नागपाल,एस.पी.गांधी,सुरेन्द्र आहूजा ,सतपाल अरोड़ा ,अनूप गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।