कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉरिडोर पर निंदा प्रस्ताव पारित किया

 


हरिद्वार। वैश्य कुमार सभा कनखल मे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रस्तावित कॉरीडोर के विरोध की रणनीति पर भी चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा ने किया। बैठक में प्रस्तावित कॉरिडोर को जनविरोधी तथा विनाशकारी बताते हुए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्ङा और शुभम अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर चौक बाजार कनखल मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में श्यामसुंदर प्रधान ध्वजारोहण करेंगे। पूर्व सभासद वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा व दिनेश वालिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा 8 अगस्त को चौक बाजार कनखल में प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध मे सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। जिसमें स्थानीय व्यापारी भी शामिल होंगे। दीपक गोनियाल व सोनू लाला ने कहा कि प्रस्तावित कॉरिडोर से व्यापारियो को आर्थिक नुकसान होगा,जिसका असर उनके पूरे परिवार पर होगा। सरकार को अयोध्या,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सबक लेकर इसे रद्द कर देना चाहिए। बैठक मे गोविंद सिंह बिष्ट,सतेन्द्र वशिष्ठ,विजय गुप्ता,हरीश अरोड़ा,हरद्वारी लाल, रचित अग्रवाल,लव गुप्ता,महेंद्र,जितेंद्र सिंह,संजय अत्री,बृजमोहन बर्थवाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।