पैगंबर मौहम्मद साहब के प्रति अर्नगल टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

 


हरिद्वार। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहसील अध्यक्ष दीपक राठौऱ एवं मुस्लिम समाज के युवाओं ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी एवं अनर्गल टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। दीपक राठौर एवं अमन वाल्मीकि ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अनर्गल टिप्पणी एवं गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं इस तरह की अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। देश में सभी धर्म समुदाय के लोग एकता अखंडता के साथ रहते हैं। लेकिन कुछ लोग देश की शांति को खराब करने के उद्देश्य से इस तरह के बयान देते हैं आफताब अंसारी एवं हाफिज अमन ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अनर्गल टिप्पणी को सहन नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। टिप्पणी करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। किसी भी धर्म के प्रति इस तरह की भावना रखना सरासर गलत है। देश की एकता अखंडता भाईचारे को समाप्त करने की नीयत से ऐसी टिप्पणी की गई है। मुस्लिम समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में समीर अंसारी,फैजान अंसारी,दिलनवाज,राविल अंसारी ,आफताब अंसारी आदि शामिल रहे।