नाबालिकों से अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

 


हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 10अगस्त को क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अमित पुत्र विनोद निवासी ग्राम फेरुपुर रामखेडा थाना पथरी को फेरूपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई शाहिदा परवनी, कांस्टेबल सुशील कुमार शामिल रहे। इसके अलावा नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के एक अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। 24जून को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पथरी पुलिस को तहरीर देकर उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने राजदीप पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम कडयार अंजनाला थाना भिंडी साईदा अमृतसर पंजाब की तलाश में दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने उसे पंजाब से गिरफ्तार कर नाबालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एसआई शाहिदा परवीन,एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान,राकेश नेगी, सुशील कुमार शामिल रहे।